Rohit Sharma, KL Rahul and Shikhar Dhawan, Best Indian opening pair in T20I | वनइंडिया हिंदी

2021-03-13 20



The Indian team has kept its star opener and in-form Rohit Sharma out in the name of rest here. Surprisingly, the day before the match, Virat spoke to the media and said that Rohit Sharma and KL Rahul are doing well in the opening and we would not like to change it. But within 24 hours, Virat took a U-turn and left Rohit Sharma out of the playing eleven and gave Shikhar Dhawan a chance.

भारतीय टीम ने यहां अपने स्टार सलामी बल्लेबाज और फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को ही आराम के नाम पर बाहर बैठा दिया। हैरानी सबसे ज्यादा इस बात की हुई कि मैच के एक दिन पहले ही विराट ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही विराट ने यू-टर्न लेते हुए रोहित शर्मा को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और शिखर धवन को मौका दे दिया। टीम का यह दांव पूरी तरह से फेल भी साबित हुआ और पूरा शीर्षक्रम ताश की पत्ते की तरह ढह गया।

#RohitSharma #KLRahul #ShikharDhawan